पहले सैलरी अब वैक्सीन नहीं लगवाने पर SIM Cards ब्लॉक करने का ऐलान
वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने में नाकाम साबित हो रहे पाकिस्तान में अब तरह-तरह के खौफ दिखाकर जबरन वैक्सीन लगाई जा रही है। पंजाब प्रांत की सरकार ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। सरकार का कहना है कि वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे। प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद की अध्यक्षता में लाहौर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन की वजह से प्रांत में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है. इसलिए यह जरूरी है कि सभी लोगों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रांत में 677 टीकाकरण केंद्र संचालित हो रहे हैं और इस अभियान में तेजी लाने के लिए कई अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्थानीय सरकार पूरे प्रांत में धर्मस्थलों के बाहर मोबाइल टीकाकरण शिविर लगाएगी और प्राथमिकता के आधार पर कैंसर और एड्स से पीड़ित लोगों का टीकाकरण करेगी। वैक्सीन लगवाने के बाद ही लोग सिनेमा, रेस्टोरेंट और शादियों में शामिल हो सकेंगे. यह फैसला ऐसे वक्त लिया गया है जब राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) द्वारा 18 से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए वॉक-इन वैक्सीनेशन सुविधा शुरू करने की घोषणा की गई है।
इससे पहले, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाता है तो जुलाई से उसकी सैलरी रोक ली जाए।