January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस साल वैक्सीन की 100 करोड़ डोज दान का ऐलान कर मेजवान ब्रिटिश पीएम ने सबको चौंकाया 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया भर में इन दिनों कोरोना की वैक्सीन की किल्लत है। ऐसे में जी-7 ग्रुप के देशों ने कहा है कि उनकी तरफ से साल 2022 तक 100 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दान की जाएगी। इस बात का ऐलान ब्रिटेन ने किया। इस बार ब्रिटेन जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। ब्रिटेन ने कहा है कि वो अगले साल तक 10 करोड़ डोज दे देगा। जबकि आने वाले हफ्तों में वैक्सीन की कम से कम 50 लाख डोज दी जाएगी।

गौरतलब है कि ब्रिटेन ने वैक्सीन दान करने का फैसला उस वक्त लिया है जब दुनिया भर में इस बात की मांग हो रही है कि गरीब देशों को वैक्सीन मुफ्त में दिए जाएं। ब्रिटेन ने 40 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। ऐसे में कई देश इस बात की आलोचना कर रहे थे कि आखिर क्यों ब्रिटेन वैक्सीन दान नहीं कर रहा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि यूके के वैक्सीन कार्यक्रम की सफलता के बाद अब हम अपनी कुछ अतिरिक्त खुराक उन लोगों के साथ साझा करने की स्थिति में हैं जिन्हें उनकी आवश्यकता है।

Related Posts