खौफनाक : एमएलसी कराने आये युवक को आरोपी ने अस्पताल किया आग के हवाले
कोलकाता टाइम्स :
सागर में रोंगटे खड़े कर देने वाला अपराध किया गया और वो भी जिला अस्पताल में। यहां मारपीट के एक मामले में एमएलसी कराने आए व्यक्ति को अस्पताल कैंपस में ही जिंदा जला दिया गया। व्यक्ति बुरी तरह जल गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला पुरानी रंजिश का है। काकागंज में रहने वाले दामोदर कोरी की पुरव्याऊ में रहने वाले मिलन रजक उर्फ माचे से पुरानी रंजिश थी। दोनों के बीच बुधवार को विवाद और मारपीट हुई थी। उसके बाद दामोदर कोरी ने पुलिस से शिकायत की और पुलिस उसे एमएलसी कराने जिला अस्पताल लेकर गयी। डॉक्टरों ने एमएलसी के बाद रजक को भर्ती कर लिया था। इसी दौरान करीब रात 12:30 बजे आरोपी मिलन रजक उर्फ माचे अस्पताल में घुसा और दामोदर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
ये सारी वारदात का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। उसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी रजक दबे पैर अस्पताल में घुसा। आधी रात होने के कारण अस्पताल में सन्नाटा था। मरीज और अटेंडेट्स सो रहे थे. बस तभी रजक ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।