May 22, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

करना है मच्छर मक्खियों को दूर तो करे विक्स वेपोरब का इस्तेमाल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

विक्स वेपोरब लगभग सभी घरो में आसानी से मिल जाता है. लेकिन इसका फायदा केवल सर्दी जुकाम में नहीं होता है. इसके कोई ऐसे फायदे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

आइये जानते है है उन फायदों के बारे में –

1-विक्स वेपोरब अपनी स्किन पर और थोडा कपड़ों पर लगाये, मच्छर आपसे दूर रहेगें.

2-अगर आप रोना चाहते है ? थोडा सा विस्क अपनी आँख के आस पास लगाये, अपनी आप आपकी आँखों से आंसू निकलने लगेंगे.

3-चोट लगने पर विक्स में थोडा नमक मिला के लगाये, चोट का रंग नही बिगड़ने देगा.
.
4-विक्स की बोतल को खुले में रख दें  तो आपके आस पास मक्खियां भी नही आएगी.

5-अगर आपके पैरों की उंगलियों में कोई फंगस हो गया है तो वहा थोड़ी विक्स लगाये आराम आएगा.

6-विक्स फटी एडियों को ठीक करने में सहायक होता है. सर्दियों में यह हाथों के लिये मॉइस्चराइजर का काम कर सकती है और तो और यह स्ट्रेच मार्क को भी हटा सकती है.
7-इतना ही नहीं विक्स वेपोरब त्वचा की साफ सफाई में फायदेमंद होता है. दिन में कई बार इसे मुहांसे पर लगाएं, ठीक हो जाएंगे.

Related Posts