June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

बारिश आते ही अक्षय कुमार निकल पड़ते हैं इस लड़की संग भीगने को !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्षय कुमार को आपने फिल्मों में कई हीरोइनों के साथ बरसात का लुत्फ उठाते हुए देखा होगा। कई फिल्मों के गानों में वह बारिश में हीरोइन संग रोमांस भी करते हुए नजर आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में अक्षय को किस लड़की के साथ बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने में मजा आता है?

Akshay Kumar Goes Out For A Walk With His Daughter, Nitara, But The Duo  Gets A Valuable Life Lesson

अक्षय कुमार को इस लड़की के साथ बरसात में स्वर्ग का अहसास हो रहा है। दरअसल, यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि उनकी नन्ही परी नितारा है। इस फोटो में अक्षय बेटी नितारा के साथ हाथ में छाता लिए बरसात में खड़े नजर आ रहे हैं। नितारा ने भी हाथ में एक कलरफुल छाता ले रखा है। बाप-बेटी इस फोटो में बेहद अच्छे लग रहे हैं।

लगभग देश के हर हिस्से में बारिश हो रही है। ऐसे में लोग जमकर बारिश का मजा ले रही हैं। अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक लड़की के साथ बारिश का मजा लेते हुए नजर आ रहा हैं।

Related Posts