January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस अभिनेत्री खुद बताया कैसे सिर्फ 18 के उम्र में ही खोयी वर्जिनिटी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने विवादित बयान से सुर्खियां बटोरने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री कारा डेलेविंगने ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो 16 साल की उम्र में डिप्रेशन में चली गई थीं और इसके बाद 18 की उम्र में उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी।

The Dating History Of Cara Delevingne: Exes Ashley Benson, Harry Styles And  More

कारा ने बताया,’जिस हफ्ते मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई मैं अजीब हालत में चली गई थी, मैंने झगड़ा किया, मैं रोई, खूब हंसी। वो मेरे लिए एक बेहतीन पल था मैं दोबारा चीजों को महसूस करने लगी थी। इसके बाद फिर मैं डिप्रेशन में गई थी, लेकिन तब परेशानियों को समझकर उन्हें निपटाना सीख रही थी। दवाइयों के सहारे जीने से बेहतर मेरे लिए खुद को समझना और संभालना था।

Related Posts