फिल्मों में तो क्या असल जिंदगी में कभी कोर्ट का सामना नहीं करना चाहते अमिताभ बच्चन
कोलकाता टाइम्स :
अभिताभ बच्चन फिल्म में अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं। उनकी फिल्म ‘पिंक’ में वो एडवोकेट की भूमिका में नजर आये। अपने वकील के रोल में तो वो संतुष्ट ही दिखे थे लेकिन असल जिंदगी में अदालत का सामना अमिताभ नहीं करना चाहते हैं।
अमिताभ ने कहा, ‘मैं भारत में कभी कोर्ट रूम में नहीं गया। आशा करता हूं कि मुझे कभी अदालत जाना भी ना पड़े। बोफोर्स मामले के आरोपों के दौरान मैं अपना बचाव करने के लिए लंदन में कोर्ट में गया। केवल वही वक्त था जब मैंने अदालत देखी।