अयोद्धा के बाद अब योग भी जन्मा नेपाल में, पीएम ओली का नया दावा बना मजे का खुराक
कोलकाता टाइम्स :
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहले दावा किया था कि असली अयोध्या नेपाल में है। अब उन्होंने कहा है कि योग का जन्म नेपाल में हुआ था. उनका कहना है कि योग की खोज भारत के अस्तित्व में आने से भी पहले हुई थी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओली ने ये बयान दिया।
हालांकि भारतीय विरासत को अपना बताने का उनका यह कोई पहला दावा नहीं है। इससे पहले वो भारत की अयोध्या को नकली बता चुके हैं और असली अयोध्या बीरगंज के पास होने की बात कह चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ओली ने कहा कि योग की शुरुआत सबसे पहले नेपाल में हुई थी।
ओली ने कहा कि योग की शुरुआत के समय भारत बना ही नहीं था बल्कि यह कई टुकड़ों में बिखरा हुआ था। उन्होंने कहा कि भारत के विशेषज्ञ इससे संबंधित तथ्यों को छिपा रहे हैं। दूसरी ओर ओली नेपाल में आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। उन पर आरोप है कि वो अपनी सरकार की कमियों को छिपाने के लिए भारत के साथ विवाद पैदा कर रहे हैं।