LoC अब पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर, गांवों के लिए तैयार किया गया सुरक्षा कवच – Hindi
May 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

LoC अब पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर, गांवों के लिए तैयार किया गया सुरक्षा कवच

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
म्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सामुदायिक बंकर का निर्माण किया जा रहा है। कई इलाकों में बंकर बनकर तैयार हो गया है तो कुछ जगहों पर बंकर का निर्माण कार्य जारी है। इन बंकर्स पर पाकिस्तान की गोलीबारी का असर नहीं होगा और गांव के लोग सुरक्षित रहेंगे

सीमा पर शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल फरवरी में नए समझौते के बाद पिछले तीन महीने से जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम के उल्लंघन की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले कभी भी गोलीबारी शुरू हो जाती थी।

जमीन के अंदर बनाए गए कम्युनिटी बंकर में दो कमरे बने होते हैं और इसके साथ इसमें एक बाथरूम भी होता है. एक बंकर में करीब 150 लोग एक साथ आश्रय ले सकते हैं। बारामुला में कुल 44 बंकर बनाए जाने हैं और उरी सेक्टर में 36 का काम लगभग पूरा हो चुका है और 8 बंकर बनाए जाने बाकी हैं।

 

Related Posts