ऐसा डर जिसने महिमा चौधरी को कई साल तक रखा पर्दे से दूर
कोलकाता टाइम्स :
शाह रूख़ की हीरोइन को हुआ फोबिया, लाइट, कैमरा और एक्शन से लगने लगा है डर। शायद इसीलिए इतने साल तक पर्दे से गैरहाजिर रहीं महिमा चौधरी। वैसे ये चौंकाने वाला बयान खुद महिमा ने दिया है।
सुभाष घई की शाह रुख खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ की हीरोइन महिमा चौधरी लंबे अर्से तक पर्दे से दूर रही महिमा ने बताया, कि वो इतने साल फिल्मों से दूर क्यों रहीं। महिमा ने कहा- “अब मुझे एक्टिंग करने से डर लगता है, मुझे कैमरे और डायलॉग डराते हैं। ऐसा लगता है मुझे लाइट, कैमरा और एक्शन से फोबिया हो गया है।”