रहमान मलिक ने तालिबान पर खोला ऐसा राज कि पाकिस्तान की पड़ेगा मुँह छुपाना
पाकिस्तान के नेता ही उसके काले कारनामे उजागर करने में लगे हैं। इस फेहरिस्त में अब पूर्व मंत्री रहमान मलिक का नाम भी जुड़ गया है। एक टीवी इंटरव्यू में मलिक ने स्वीकार किया है कि शुरुआत में तालिबान के गठन में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में नॉर्दन एलायंस भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की मदद से आगे बढ़ रही थी। ऐसे में उसे रोकने के लिए पाकिस्तान ने तालिबान को मजबूत बनाने में मदद की।
‘कैपिटल टीवी’ को दिए इंटरव्यू में रहमान मलिक ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को साजिश के तहत FATF की ग्रे लिस्ट में रखा गया है। मलिक ने कहा, ‘FATF की ग्रे लिस्ट में बरकरार रहना शर्म की बात नहीं है, क्योंकि हम साजिश का शिकार हो रहे हैं’। जब पूर्व मंत्री से पूछा गया कि एक तरफ आप स्वीकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने ही तालिबान बनाया और दूसरी तरफ आप FATF से शिकायत करते हैं कि आपको ग्रे लिस्ट में रखा गया, ऐसा क्यों? तो उन्होंने बात ही पलट दी। वह सीधा जवाब देने के बजाये अपनी किताब का जिक्र करने लगे।
मलिक ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि मुशर्रफ तालिबान और अफगानिस्तान विवाद को सही ढंग से संभाल पाते, तो पाकिस्तान को इतनी बुरी स्थिति से नहीं गुजरना पड़ता।