June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

जिम जाते समय भी मेकअप, होगा ये भारी नुकसान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
जकल युवाओं के बीच जिम जाना भी एक तरह का फैशन ट्रेंड हो गया है। जिम में स्‍टाइल‍िश द‍िखने के ल‍िए भी युवा कई तरह के हथकंडे अजमाने लगे हैं। चाहें स्‍टाइल‍िश जिम आउटफिट हो या फिर एसेसरीज। जिम में फिटनेस के नाम पर पसीना बहाने से ज्‍यादा स्‍टाइल‍िश द‍िखने के नाम पर पैसा बहाते हैं। लड़कियां तो जिम में स्‍टाइल‍िश द‍िखने के ल‍िए मेकअप तक करके आती है। लेक‍िन लड़कियां या लड़के नहीं जानते हैं क‍ि जिम में जाने और वहां व्यायाम करने से पहले मेकअप और किन गलतियां से बचना चाहिए। मेकअप जिम जाते वक्त अगर आप चेहरे पर मेकअप की मोटी परत लगी हुई हैं तो इसे तुरंत साफ़ कर लें। यह आदत त्वचा के लिए खतरनाक हो सकती है।
ऐसा करने से एक्सरसाइज के दौरान त्वचा से निकलने वाला सीबम और पसीना आपकी त्वचा के रोमछि‍द्रों से सही तरीके से बाहर नहीं आ पाता, जो बाद में मुहांसे या त्वचा संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।
डि‍ओडरेंट : जिम जाते वक्त आप एंटीपर्सपिरेंट रोल ऑन या डिओडरेंट लगाके जाती हैं तो ये आपके लिए आगे एक बड़ी परेशानी बन सकती हैं। यह आपके रोमछिद्रों को बंद कर पसीने द्वारा अवांछि‍त तत्वों को बाहर निकालने में अवरोध पैदा करता है। जिससे आपको खुजली और बदबू जैसी परेशानी को झेलना पड़ता है।
बालों को खुला छोड़ना : एक्सरसाइज के दौरान बालों में पसीना आना बहुत हीउ आम बात है। इसी दौरान जिम में वर्कआउट करते हुए जो बैक्टीरिया पैदा होते हैं उनके हम सीधा सम्पर्क में आते हैं। ऐसे में अगर आप बालों को खुला छोड़ रहे हैं तो कोशि‍श करें कि बाल चेहरे पर न आए। इससे आपकी त्वचा बैक्टीरिया के सीधे संपर्क में आने से बचेगी। फेस पर बार-बार हाथ न लगाए जिम में हमें कई तरह की मशीनों का सामना करना पड़ता हैं।
अपनी स्कीन को बार-बार न रगड़े और न ही छुएं। ये सब आपकी त्वचा के लिए बेहद खतरनाक है। जिन हाथों से आप एक्सरसाइज मशीनों को छूते हैं उनमें काफी बैक्टीरिया होते हैं। स्किन इन्फेक्शन जिम में मेकअप करने का एक खामियाजा ये भी हैं कि मेकअप चाहें हल्का हो या डार्क इससे हमारी स्किन बैक्टीरिया के सीधे संपर्क में आती हैं जिससे फेस पर इन्फेक्शन होना लाजमी हैं।

Related Posts