January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

पुराने प्यार की कीमत, हिट सीरीज से आउट होना पड़ा जैकलिन को 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फेवरिट रहने के कारण जैक उनकी हिट सीरीज ‘हाउसफुल’ के चौथे बहार निजकली गयी थी। कारण भी साजिद ही हैं। नाडियाडवाला नहीं खान।

Jacqueline Fernandez Sajid Khan Are Back To Being Friends - Filmibeat

दरअसल नाडियाडवाला ने हाउसफुल 4 के लिए साजिद खान को जिम्मेदारी सौपी थी । और ये तो सभी को पता है कि किसी समय साजिद का जैक से काफी तगड़ा अफेयर था और बाद में दोनों अलग हो गए, फिर भी कोल्डवार अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है।

Sajid Nadiadwala Clears The Rumours Of Jacqueline Fernandez Being A Part Of Kick 2

वैसे हाउसफुल सीरीज से जैकलिन को साजिद खान ने ही जोड़ा था और इसी दौरान दोनों का इश्क परवान चढा था लेकिन न जाने साजिद और जैकलीन के प्यार को किसकी बुरी नज़र लग गयी की दोनों को अलग होना पड़ा वो भी झगडे के बाद।

Related Posts