‘मित्र’ चीन के डर से ऐसे कांपा पाक, इमरान कर रहा चीनियों के क़त्ल को हादसा साबित
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन से किस कदर खौफ खाते हैं, इसका एक और उदाहरण सामने आया है। इमरान सरकार खैबर पख्तूनख्वाह के कोहिस्तान जिले में हुए बम धमाके को हमले के बजाए हादसा साबित करने में जुट गई है, ताकि चीन की नाराजगी कम की जा सके। बता दें कि बुधवार सुबह हुए इस विस्फोट में कई चीनी इंजीनियरों सहित कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी। इस धमाके ने पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे चीन की चिंता बढ़ा दी है।
बम विस्फोट से चीन की कम्युनिस्ट सरकार को लगने लगा है कि पाकिस्तान उसके नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुआ है। यही बात इमरान खान को परेशान किए जा रही है और वह हमले को हादसा बताते में तुल गए हैं. ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने धमाके को दुर्घटना बताते हुए कहा है कि बुधवार को ऊपरी कोहिस्तान में बस हादसे का शिकार हो गई थी। जिसमें 9 चीनी और 3 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि मैकेनिकल दिक्कत की वजह से गैस लीकेज हुई और ब्लास्ट हो गया। मामले की जांच जारी है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री इमरान खान के संसदीय मामलों के सलाहकार बाबर अवान ने नेशनल असेंबली में धमाके को ‘कायराना हमला’ बताया है। हमले की निंदा करते हुए अवान ने कहा कि वह गृहमंत्री शेख राशिद अहमद से कहेंगे कि देश के सुरक्षा हालातों पर जानकारी दें और इस सदन को विश्वास में लें।
वहीं, हमले की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने पाकिस्तान से अपील की है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए।