February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कोरोना : ढील के सहारे दुनिया भर में तीसरी लहर की दस्तक

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह कोरोना संक्रमण की दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी तीसरी लहर की आहट है। पिछले नौ सप्ताह से विश्व में लगातार कोरोना के मामले कम होते दिख रहे थे।  नए मामले में भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। तीसरी लहर की संभावित खतरों के मद्देनजर कई देशों में पाबंदियों का एक और दौर शुरू हो रहा है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कई देश सख्ती हटाने के दबाव का सामना कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि अगर सख्ती नहीं की गई तो संक्रमण को और फैलने का मौका मिलेगा। वहीं जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. डेविड डाउडी ने आगाह किया कि यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि कोविड में विस्फोटक तरीके से संक्रमण फैलाने की क्षमता है। इसके अलावा कई ऐसे कारण हैं जिससे कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है। दुनिया भर में टीकाकरण की रफ्तार कम है. कई देशों में मास्क पहनने के नियमों में ढील दे दी गई है। डेल्टा वेरिएंट तेजी से अपना पैर पसार रहा है। यह 111 देशों में अब तक फैल चुका है।

Related Posts