चीन से मिसाइल की धमकी पाते ही थर-थर कांपा इमरान, अपने दो मत्रियों को दिया बीजिंग जाने का आदेश
कोलकाता टाइम्स :
अपने जिगरी दोस्त पाकिस्तान को चीन ने स्पेशल फोर्स मिसाइल अटैक की चेतावनी दे डाली है, लिहाजा इमरान खान डर के मारे थर-थर कांप रहे हैं। अब चीन को मनाने के लिए इमरान खान ने अपने मंत्री शेख रशीद और शाह महमूद कुरैशी को जल्द से जल्द चीन जाने के लिए कहा है।
लंबे समय तक फौजी शासन और विदेशी फंड से आगे बढ़े पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कराह रही है। लोग रोजमर्जा की चीजें यानी मूलभूत अधिकारों की पूर्ति नहीं होने की वजह से त्राहिमाम कर रहे हैं। ऐसे में कभी सऊदी अरब तो कभी किसी और इस्लामी देश की चौखट के आगे मदद मांगने वाले इमरान खान के मंत्री इस बार आर्थिक मदद मांगने के बजाए बीजिंग की चौखट पर अपनी सुरक्षा के लिए रहम की भीख मांगने जा रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में अपने नागरिकों की मौत से ड्रैगन बुरी तरह बौखला गया है। उसने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि वह आतंकवादियों से नहीं निपट सकता है। तो चीनी सैनिकों को मिसाइलों के साथ मिशन पर भेजा जा सकता है।