June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

2 और एथलीट के पॉजिटिव होते ही खेल गांव में मचा कोरोना आतंक 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
लिंपिक में शिरकत करने टोक्यो पहुंचे दो और एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि टोक्यो ओलिंपिंक विलेज से जुड़े अधिकारियों ने रविवार को की. एक दिन पहले ही खेल गांव में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. ऐसे में अब दो और एथलीटों में कोरोना केस मिलने से चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. ओलिंपिक के आयोजन से जापान में कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा है. इसे लेकर खेलों के महाकुंभ का विरोध भी हो रहा है.

टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन पिछले साल ही होना था. लेकिन कोरोना के बढ़े खतरे के चलते इसे एक साल के लिए टाला गया था. उम्मीद थी कि इन एक सालों में सब बेहतर हो जाएगा. लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं. दुनिया पर कोरोना संकट अब भी बरकरार है. जापान भी इस खतरे से बचा नहीं है. लेकिन, कोरोना की चुनौतियों के बावजूद आयोजक इस बार खेलों का आयोजन करा रहे हैं. ओलिंपिक के खेल गांव में इसके लिए 6700 एथलीटों के रहने के की व्यवस्था की गई है.

Related Posts