पेगासस नाम सुनते ही पाक गा उठा ‘इमरान का फ़ोन भी भारत ने…’
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
इजरायली स्पाइवेयर पेगासस को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ और यह मुद्दा संसद तक पहुंच गया है. इस बीच पाकिस्तान ने अलग राग छेड़ दिया है और प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन की कथित जासूसी को लेकर भारत पर आरोप लगाए हैं. पाकिस्तान ने दावा किया है कि इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए इमरान खान के फोन की भी जासूसी की गई है.
इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ के स्पाईवेयर पेगासस द्वारा इमरान खान के फोन की कथित जासूसी का आरोप भारत पर लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुद्दे को बड़े मंच पर उठाएगा.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इमरान खान के फोन की जासूसी को लेकर डॉन न्यूज को बताया, ‘भारत द्वारा हैकिंग के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं. एक बार डीटेल पता होने के बाद इस मुद्दे को उचित मंचों पर उठाया जाएगा.’