जीरा पास तो सर्दी जुकाम कोसों दूर
आइये जानते है कैसे करे जीरे का इस्तेमाल –
1-गरम पानी में जीरा डालकर भाप लेने से भी जुकाम चुटकी में दूर होता है. भाप लेने के बाद मुंह को चादर से लपेट कर सो जाएं.
2-जीरे और लौंग के मिश्रण को आपस में मिक्स कर लें. एक-एक चुटकी दिन में 3 से 4 बार लें.
3-जीरे के सेवन से कोलेस्ट्राल कम होता है और हार्ट अटैक की बीमारी का खतरा भी कम होता है.
4-वेजिटेबल सूप में जीरे को डालकर भी आप ले सकते हैं. इससे जुकाम जल्दी ठीक होगा.
5-जीरे को भून कर उसके मिश्रण को दही के साथ लेने से भी जुकाम सही होता है.
6-अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं रहता तो आप गुनगुने पानी के साथ या शहद के साथ भी जीरा पाउडर का सेवन कर सकते हैं.
7-जुकाम होने पर दिन में 3 से 4 बार जीरा दबाएं. अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो इसे अपने बैग में रख लें. ऐसा करने से आपको पहले दिन ही आराम मिलेगा.