पोर्नग्राफी की गाढ़ी कमाई बैटिंग में लगाते थे कुंद्रा
कोलकाता टाइम्स :
मुंबई क्राइम ब्रांच को शक है कि पॉर्नोग्राफी का पैसा राज कुंद्रा ने ऑनलाइन बैटिंग में इस्तेमाल किया. क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि उन्हें शक है कि पॉर्नोग्राफी से कमाई गई मोटी रकम का इस्तेमाल ऑनलाइन बेटिंग में किया जाता था. यस बैंक से यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के एकाउंट में कई संदेहास्पद ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल इस ऑनलाइन बेटिंग में किया गया था.
क्राइम ब्रांच ने बताया, ‘अभी तक हमने राज कुंद्रा का लैपटॉप को सीज किया है और हमे इम्पॉर्टेंट डेटा मिला है, जिसका हमें इन्वेस्टिगेशन करना है. हमने अभी तक 48 TB डेटा रिकवर किया है. 51 एडल्ट मूवीज लैपटॉप में मिली हैं.’ क्राइम ब्रांच ने बताया कि विआन इंडस्ट्रीज के अकाउंटेंट का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया है. इस स्टेटमेंट के मुताबिक हर महीने 4000 से 10000 पाउंड खर्च हुआ करता था और हर बिल Vouchers को राज कुंद्रा को बताया जाता था.