‘स्विस बैंकों में जमा कितना काला धन, संसद में जवाब सुन रह जायेंगे दंग
कांग्रेस सांसद विंसेंट एच पाला ने संसद में सरकार से पूछा कि क्या सरकार ये बताएगी कि बीते 10 सालों में स्विस बैंकों में कितना काला धन जमा हुआ है. सरकार ने विदेशों से काला धन वापस लाने के लिए क्या कदम उठाए हैं. कितने लोगों की गिरफ्तार हुई है और कितने लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई है. और कितना काला धन भारत आने वाला है और ये किससे और कहां से आएगा.
विपक्ष के इस सवाल का जवाब वित्त राज्य मंत्री की ओर से दिया गया. उन्होंने बताया कि बीते 10 सालों में स्विस बैंक में कितना काला धन जमा हुआ इसका कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है. हालांकि सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए काफी कोशिशें की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल के वर्षों में विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
सरकार ‘The Black Money (Undisclosed Foreign Income and Assets) and Imposition of Tax Act, 2015’ लेकर आई, जिसे 1 जुलाई 2017 से लागू किया गया. ये कानून विदेशों में जमा धन मामलों को लेकर प्रभावशाली तरीके निपटता है. काले धन पर स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया. जिसे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज होते हैं. दूसरी सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, डबल टैक्सेशन अवॉयडेंस एग्रीमेंट्स/टैक्स इंफॉर्मेशन एक्सचेंज एग्रीमेंट्स के तहत जानकारियों को साझा कर रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका के साथ भी करार किया है.