इस शख्स को देखते ही क्रिकेट मैच मझधार छोड़ पीछे भागी दोनों टीम के खिलाडी
इंग्लैंड में खेली जा रही चेरवेल लीग क्रिकेट मैच के दौरान ये घटना हुई है. दरअसल स्टैंटन हारकोर्ट क्रिकेट क्लब और वुल्वरकोट क्लब के बीच खेला जा रहा था. इस मैच के दौरान एक शख्स को मैदान के पास मौजूद एक बेंच पर बैठे हुए देखा था. जब खिलाड़ियों ने ये देखा तो कई प्लेयर्स इस व्यक्ति के पास सवाल पूछने के लिए जाने लगे.
जब उस व्यक्ति ने खिलाड़ियों को अपने पास आते देखा तो वो डर गया और वहां से भागने लगा. ये देखकर दोनों टीम के खिलाड़ियों ने दौड़ लगा दी और उसे पकड़ने के बाद ही दम लिया. बताया जा रहा है कि ये शख्स खिलाड़ियों के वॉलेट से पैसे चुराने की कोशिश कर रहा था.