July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

भारत के इस राज्य में पालतू को अगर छोड़ा तो खैर नहीं 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पूरी दुनिया में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है. इस स्थिति में लोग जैसे ही किसी चीज से वायरस फैलने के अफवाह के बारे में सुन रहे हैं तो लोग उससे फौरन दूरी बना रहे है. इस संकट के दौर में अबतक कई तरह के अफवाह फैली हैं. लेकिन असम में अगर कोई कोरोना वायरस के डर से पालतू जानवरों को छोड़ता है तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. असम पुलिस ने जिला पुलिस प्रमुखों को आदेश जारी करते हुए यह कहा है सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना वायरस की आशंका पर लोगों के अपने पालतू जानवर छोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. असम में कई दुकनदारों ने पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखने के लिए उन्हें अपने दुकानों में ही बंद कर दिया था .

दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई तरह के अफवाहें भी फैल रही हैं. ऐसे में अफवाह ये भी फैल रही है कि पालतू जानवरों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है. लेकिन अभी तक इस बात का किसी भी देश के विशेषज्ञों ने दावा नहीं किया है. ऐसे में पालतू जानवरों से किसी को कोई खतरा नहीं है.

Related Posts