February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

अब सोने के ‘टंग क्‍लीनर’ से जग्गनाथ करेंगे मुंह साफ

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गवान विष्णु के मौजूदा चार धामों में श्री जगन्नाथपुरी का विशेष स्थान है. इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में बुधवार को एक भक्त ने सोने के तीन ‘टंग क्लीनर’ (जीभ साफ करने का यंत्र) भेंट किए हैं, जिनका इस्तेमाल मंदिर में अनुष्ठान के दौरान किया जाएगा.

इन ‘टंग क्लीनर’ का कुल वजन 90 ग्राम है. मंदिर के अनुष्ठान के मुताबिक, यह दान भुवनेश्वर निवासी पद्मचरण पात्रा ने किया है. टंग क्लीनर का इस्तेमाल भगवान द्वारा सुबह उठने के बाद अनुष्ठान के दौरान किया जाता है. इससे पहले उन्होंने मंदिर को सोने से बनी सूर्य और चंद्र की आकृति दान की थी.

बताते चलें कि जगन्नाथ मंदिर ओडिशा राज्य के पुरी शहर में स्थित है. गंग वश के मिले ताम्रपत्रों के मुताबिक, मंदिर का निर्माण कलिंग राजा अनंतवर्मन चोडवंग देव ने शुरु करवाया. मंदिर के जगमोहन और विमान भाग का निर्माण 1078-1148 के दौरान हुआ। वर्तमान मंदिर का निर्माण राजा अनंग भीम ने सन 1197 ई0 में करवाया था.

इससे पहले हैदराबाद के बड़े बिजनेसमैन मोतुरी श्रीनिवास प्रसाद ने अपनी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन कर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) अधिकारियों को सोने की ये तलवार सौंपी. बताया जा रहा है कि श्रीनिवास दंपति पिछले एक साल से तलवार सौंपना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से संभव नहीं हो पाया था.

Related Posts