November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मीरा बनने के धुन में आईपीएस भारती अरोड़ा, मांगी वर्दी उतरने की अनुमति

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
क्ति की राह पर चलना चाहती है हरियाणा की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा।  कृष्ण की भक्ति करने के लिए वीआरएस  मांगा है.  वो मीरा बनकर कृष्ण की सेवा करना चाहती हैं.  अपनी 23 साल की सर्विस में लगातार सुर्खियां बटोरने वाली भारती अंबाला रेंज में पुलिस महानिरीक्षक के रूप में तैनात हैं.  उनका कहना है कि वो अपना शेष जीवन भगवान श्रीकृष्ण की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं.  उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है.

डेली पायनियर की रिपोर्ट के अनुसार भारती ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के माध्यम से मुख्य सचिव विजय वर्धन को पत्र भेजा है.  इस पत्र में उन्होंने लिखा है, मैं 50 साल की उम्र में स्वेच्छा से अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 के तहत 1 अगस्त, 2021 से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करती हूं.

भारती ने कहा कि अब वह अपने जीवन के अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करना चाहती हैं.  वह गुरु नानक देव, चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास, तुलसीदास, सूरदास और मीराबाई जैसे सूफी और पवित्र संतों के दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपना बाकी जीवन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में समर्पित करना चाहती हैं.

Related Posts