June 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

कटरीना नहीं सलमान-रणबीर की सालों पुरानी दुश्मनी की यह है वजह 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

लमान खान और रणबीर कपूर के बीच कभी नहीं बनी। इनको कभी किसी पार्टी में साथ एंज्वॉय करते हुए नहीं देखा गया। लोगों को लगता है कि इसकी वजह कट्रीना कैफ हैं। लेकिन इस कोल्डवार की असल वजह कुछ और है। दरअसल, ये कोल्डवार तक से शुरू हो गई थी, जब रणबीर ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था।

What Katrina Kaif said about Salman Khan after break-up and Ranbir Kapoor  before dating him [Throwback] - IBTimes India

सलमान अपने दोस्तों के साथ एक पब में एंज्वॉय कर रहे थे। वहां रणबीर भी मौजूद थे। पब में सलमान और रणबीर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में सलमान ने रणबीर को चांटा जड़ दिया। कहते हैं कि तब सलमान को पता नहीं था कि रणबीर, ऋषि कपूर के बेटे हैं। सलमान को जब पता चला, तो उन्होंने माफी मांगी और कुछ गिफ्ट्स भी रणबीर के लिए भेजे थे।

Related Posts