July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

ऊफ मिर्ची ! चोट लगने पर लगाकर देखा है कभी 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
क्या आप भी लम्बे समय तक जीना चाहते है ? तो खूब लाल मिर्च खाइए, इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है जिससे इंसान  की उम्र लंबी होती है. लाल मिर्च के सेवन से मृत्यु दर में 13 फीसदी की कमी आती है जो मुख्यत: हृदय रोग या स्ट्रोक के कारण होती है. जो लोग नियमित रूप से तीखे लाल मिर्च का सेवन करते हैं उनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है.

ऐसा माना जाता है कि कैप्सीचीन ही मोटापे को घटाने और धमनियों में रक्त प्रवाह को नियंत्रिण करने में सेलुलर और आणविक तंत्र में अपनी भूमिका निभाता है. साथ ही इसमें माइक्रोबियल विरोधी गुण होते हैं जो ‘संभवत: आंतों के माइक्रोबायोटा में बदलाव कर अप्रत्यक्ष तौर पर उस व्यक्ति के जीवनकाल को बढ़ाने में योगदान करता है.’’अगर त्वचा पर कोई चोट, घाव या फिर अन्य कारण से खून का बहना नहीं रुक रहा हो, तो बस एक चुटकी लाल मिर्च लगाने से खून बहना बंद हो जाता है. लाल मिर्च के  हीलिग पावर  के कारण ऐसा होता है. हालांकि ऐसा करने पर आपको जलन या तकलीफ हो सकती है, लेकिन बहते खून को रोकने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.

Related Posts