क्रास जेंडर मसाज हुआ बैन, इस खास वजह से गया निर्णय
दिल्ली महिला आयोग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने सेक्स रैकेट को रोकने के लिए यह फैसला लिया है. राष्ट्रीय राजधानी में स्थित तमाम मसाज पार्लर पर लगाम कसते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में क्रास जेंडर मसाज पर रोक लगा दी है, उन्होंने कहा कि यह कदम सेक्स रैकेट पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है.
सोमवार को राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यौन शोषण व मानव तस्करी को रोकने के लिए कड़े नियम अपनाते हुए स्पा और मसाज पार्लरों के संचालन के लिए नए सख्त दिशानिर्देश जारी किए. सरकार द्वारा जारी इस नई गाइडलाइन के अनुसार पुरूष को महिला या महिला को पुरूष मसाज पर रोक लगा दी गई है. यानी महिलाओं की मालिश के लिए महिला मालिशकर्ता रहेगी और पुरूष की मालिश के लिए पुरूष द्वारा ही मालिश की जाएगी. दिल्ली में सरकार द्वारा लिया गया ये फैसला समाजिक स्तर पर सराहनीय होता नजर आ रहा है, लोगों द्वारा सरकार के इस नए नियम की सराहना की जा रही है.