July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

‘मियां कल्चर’ कहते ही दुनिया जान गयी पाकिस्तान का सच  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान के नेता-अभिनेता अक्सर अपने बयान के कारण किरकिरी करवाते रहते हैं. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल सदफ कंवल की ऐसी ही एक टिप्पणी की जमकर चर्चा हो रही है. मॉडल सदफ कंवल की टिप्पणी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है. 

पाकिस्तान की सोशल मीडिया में पिछले दो दिनों से #Our husband is ourCulture ट्रेंड कर रहा है. मॉडल सदफ से पाकिस्तानी टीवी ARY पर एंकर ने पूछा था कि वह महिलावाद पर क्या सोचती हैं? क्या पाकिस्तान में महिलाएं मजलूम हैं? इस सवाल के जवाब में सदफ ने कहा, ‘औरत मजलूम बिल्कुल नहीं है. औरत बहुत मजबूत है और मैं तो खुद को बहुत मजबूत समझती हूं.’

Won't do item numbers now that I'm married: Sadaf Kanwal

इसके साथ ही सदफ ने कहा, औरत मार्द की डिबेट बिल्कुल अलग हो जाएगी. हमारा कल्चर क्या है? इस सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारा कल्चर मियां हैं, मैंने शादी की है, मैंने उसके जूते भी उठाने हैं. उसके कपड़े भी स्त्री करूंगी, जो मैं नहीं करती हूं बल्कि कम करती हूं.’

सदफ ने आगे कहा, ‘मुझे पता होता है कि मेरे मियां के कपड़े कहां हैं. मुझे पता होता है कि मेरे मियां की क्या चीज कहां पड़ी हुई है. उन्हें क्या खाना है, ये मुझे पता होना चाहिए क्योंकि मैं उसकी बीवी हूं. क्योंकि मैं एक औरत हूं, इसलिए उसे मेरा पता नहीं होना चाहिए बल्कि उसका मुझे ज्यादा पता होना चाहिए. आजकल बहुत लिबरल्स आ गए हैं. मेरी सोच है कि महिलावाद में अपने मियां का ख्याल रखूं.’

 

Shahroz Sabzwari spills the beans on how he met Sadaf Kanwal - Celebrity -  Images

मॉडल के इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है. ट्विटर पर कई लोग कह रहे हैं कि जब भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो पाकिस्तान में ‘हमारा कल्चर मियां हैं’.  

Related Posts