पर्दाफांस : लड़की बनकर करोड़ों का खेल रचने वाले इंटरनेशनल गैंग का खात्मा
राजस्थान पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ठग गैंग का खुलासा किया है, जो कि लड़की बनने के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को ठग रहे थे. पुलिस ने न्यूड वीडियो के सहारे ब्लैकमेल करने वाले इस गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि यह गैंग अब तक अमेरिका और भारत मे सैकड़ों लोगों से 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है. यही नहीं, अलवर पुलिस की जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
पुलिस ने आरोपियों से 1.87 लाख रुपये नकद, 3 एटीएम कार्ड और 12 मोबाइल जब्त किये हैं. बता दें कि अमेरिका के पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद अलवर एसपी के निर्देश पर ठगी टीम को पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर पकड़ा है. यह गैंग मोबाइल ऐप से अश्लील चैट करके वीडियो दिखाते थे और स्क्रीन रिकॉर्डर से सामने वाले का वीडियो रिकार्ड कर उसको ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते थे. इस गैंग के ठगों ने अमेरिका के टेक्टास शहर के रहने वाले एक परिवादी को भी ठगा था. इसके बाद अलवर पुलिस ने इनका पर्दाफाश किया है.