मामूली फिटकरी बदल सकता है आपकी किस्मत, कैसे …
कोलकाता टाइम्स :
हम सभी के घर में फिटकरी होती है जिसे हम किसी ना किसी चीज़ में उपयोग करते हैं। फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो देखने में बिल्कुल सफेद पत्थर की तरह होता है।
वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इनका अपना खास महत्व है। क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है। इसके चमत्कारी उपयोग से आप जीवन में लाभ ही लाभ कमा सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं फिटकरी के अचूक टोटके क्या हैं।
अगर आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच में लड़ाइयां होती हैं, तो एक कटोरी में फिटकरी रख कर उसमें पानी भर दें और उसे बाथरूम में में रख दें। इससे आपके घर का वास्तु दोष दूर होगा और घर में शांति आएगी।
बुरे सपने से कैसे बचें सोने से पहले तकिये के नीचे एक फिटकरी का टुकड़ा रख दें। इससे आपको डरावने सपने नहीं आएंगे।
मकर राशि वालों का दिन रहेगा आज बेहद शुभ दुकान में बरकत के लिये किसी दुकान या प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका देने से बरकत बरकरार रहती है। बुध करेगा सिंह राशि में प्रवेश, इन 4 राशियों के जीवन में बढ़ सकता है संकट घर या ऑफिस का वास्तुदोष ठीक करने के लिये जिस किसी के घर में वास्तुदोष हो, वे लोग 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर या ऑफिस के हर कमरे में रखें। इससे उस जगह की पॉजिटिविटी बढ़ेगी।