July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

असली हीरा बेअसर चीनियों के इस ‘डुप्लीकेट’ के आगे, हथियार बनाने में हो सकता है इस्‍तेमाल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

चीनी वैज्ञानिकों ने कथित तौर पर एक ऐसा ग्‍लास मटैरियल विकसित किया है, जो हीरे की तरह कठोर है. इस मटैरियल को AM-III नाम दिया गया है. इसका उपयोग बड़े पैमाने पर हाई-टेक इंडस्‍ट्री में किया जा सकता है. AM-III एक अर्धचालक है, कथित तौर पर इसमें से विद्युत का प्रवाह हो सकता है. साथ ही कार्बन से बने AM-III का उपयोग बुलेटप्रूफ विंडो बनाने के लिए भी किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक यह सेमीकंडक्‍टर सिलिकॉन जितना ही एफिशिएंट है.

एएम-III की फोटोइलेक्ट्रिक डिवाइस के रूप में उपयोग हो सकने और ज्‍यादा तापमान झेल सकने की क्षमता के कारण इसका उपयोग हथियारों के निर्माण में भी हो सकता है. कुल मिलाकर अल्ट्रास्ट्रांग सेमीकंडक्टिंग डिवाइस के कई उपयोग हैं लेकिन इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन करने के लिए अभी भी लंबा रास्ता तय करना होगा. उत्तरी चीन में वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए इस नए मटैरियल के बारे में कहा जा रहा है कि यह हीरे में भी गहरा स्‍क्रेच कर सकता है. खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि AM-III की बुलेटप्रूफ क्‍वालिटी बाजार में उपलब्‍ध मटैरियल की क्‍वालिटी की तुलना में 20 से 100 गुना तक बेहतर हो सकती है.

Related Posts