सिर्फ 11 मिनट तक रेप काफी कम अवधि, कहकर जज ने घटा दी सज़ा, फूटा लोगों का गुस्सा
कोलकाता टाइम्स :
स्विटजरलैंड में रेप पर दिए गए एक फैसले को लेकर लोग जज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, पिछले साल हुए एक मामले में अदालत ने रेपिस्ट की सज़ा ये कहते हुए कम कर दी कि उसने महिला के साथ सिर्फ 11 मिनट तक रेप किया. जज के इसी फैसले के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जज से फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला 20 जून 2020 का है. बेसल में रहने वाली 33 साल की महिला का आरोप था कि उसके घर के बाहर दो पुर्तगालियों ने अटैक किया और उसे बंधक बनाकर रेप किया. आरोपियों में एक की उम्र 17 साल है और दूसरा 32 साल का बताया गया है. मामले पर फैसला सुनाते हुए महिला जज ने कहा कि सिर्फ 11 मिनट कर रेप हुआ. ये अपेक्षाकृत कम अवधि थी. यही नहीं, महिला जज ने पीड़िता को लेकर भी ऐसे कमेंट किए, जिनसे विवाद बढ़ा. जज ने कहा कि पीड़िता ने आरोपियों को सिग्नल भेजे होंगे. इसलिए आरोपियों की हिम्मत बढ़ी होगी. जज ने कहा कि ये बहुत मामूली गलती है.
नाबालिग को फिलहाल कोर्ट ने सजा नहीं सुनाई है. मगर दूसरे दोषी की सजा को 51 महीने से घटाकर 36 महीने कर दिया गया है. लोग इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं.