November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

छोटा सा काम और कभी नहीं लगेगी आपके बच्चे को बुरी नज़र

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क्या आपके अपने बच्चे को बुरी नज़र लगने का डर बना रहता है। अक्सर माँ दादी या नानी के कुछ ऐसे ही कुछ नुस्खे अपनाती है जो बच्चे को बुरी नजर से बचाते हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ खास उपाय उपाय बताते है जो आपके बच्चे को बुरी नजर से दूर रखेगा।

– रात को सोते समय बच्चे के सिर के दाहिनी तरफ पानी का एक लोटा रखें। इससे सोते समय बच्चे को बुरे सपने नहीं आते हैं।

– बच्चे के जगने पर उसके पास जरूर मौजूद रहें। अधिक समय तक आपको अपने सामने पाने पर बच्चा कभी आपको खुद से अलग नहीं कर पाएगा और गलती करने पर आपकी ही तस्वीर उसके दिमाग में आकर उसे गलत काम करने से रोकेगी।

– हमेशा अपने बच्चे को खाना खुद ही परोसें, भले ही वह खाना किसी ने भी बनाया हो। ऐसा करने से वह उसके शरीर में उसी तरह से लगेगा जिस प्रकार से बचपन में मां का दूध लगता है।

– शाम को बच्चा जब बिस्तर पर सोने जाये तो एक पत्थर को बच्चे के ऊपर से घुमाकर किसी पानी से धोकर एक नियत स्थान पर रख दें। जिस दिन बच्चे को ज्यादा नजर लगी होगी उस दिन वह पत्थर अपने स्थान पर नहीं मिलेगा अथवा टूटा मिलेगा।

Related Posts