February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सड़कों को बिछी लाशे : तालिबान के जुल्म देख रूह कांप जाएगी, जबरन महिलाओं से कर रहे शादी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

फगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष से आम लोगों की जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.  तालिबान ने अपने कदम अब काबुल की तरफ बढ़ा दिए हैं.  तालिबान के कब्जे वाले शहरों से हजारों अफगान नागरिक भाग रहे हैं.  अपनी जान बचाकर भाग रहे नागिरकों ने तालिबान की क्रूरता की जो कहानियां सुनाई हैं, उन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.  नागरिक बताते हैं कि सड़कों पर लोगों की लाशें पड़ी हैं और उनके पास कुत्ते खड़े हैं, लड़कियों का अपहरण कर रहे हैं और फिर उनसे जबरदस्ती शादी कर रहे हैं.  मासूम लोगों के सिर इस तरह कलम किए जा रहे हैं जैसे वे भेड़-बकरी हों.  अफगानिस्तान के लोग अपनी जान बचाते हुए यहां से वहां भाग रहे हैं.तालिबान के पांच दिनों के हमले के बाद कई लोग इस सप्ताह काबुल पहुंचे हैं, जिसमें उन्होंने आठ प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है.  36 साल की महिला अपने छह बच्चों को लेकर कुंदुज भाग गई थी.  वो बताती हैं, “हमने जेल के पास शव पड़े हुए देखे … उनके बगल में कुत्ते थे. ”

जब से विदेशी सैनिकों की वापसी घोषणा हुई है, अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्जा जमाने में तेजी कर दी है.  जिस भी पांत में तालिबानी कब्जा कर रहे हैं वहां हिंसा की दर्दनाक तस्वीर पैदा हो रही है.  अपने आगे न वे बच्चों को बख्श रहे हैं और न ही महिलाओं को.

22 वर्षीय मीरवाइस खान अमीरी ने कहा, “तीन दिन पहले तालिबान ने एक नाई को मार डाला क्योंकि उन्हें लगा कि वह सरकार के लिए काम कर रहा है.  लेकिन वह सिर्फ एक नाई था. ” अफगान के मीरवाइस  तालिबान के जुल्म को बयां करते हुए कहते हैं, “उन्होंने सरकार में काम करने वाले लोगों को मार डाला, भले ही उन्होंने चार से पांच साल पहले नौकरी छोड़ दी हो. ”

Related Posts