June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

Bennu बढ़ रहा तबाही की ओर, वैज्ञानिकों ने कहा क्या होगा धरती का हाल 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने एक बहुत ही विशाल ऐस्टरॉइड के धरती से टकराने  की आशंका जताई है. इस ऐस्टरॉइड का नाम Bennu है जिसका साइज न्यूयॉर्क की Empire State बिल्डिंग जितना बड़ा बताया जा रहा है.

नासा (NASA) ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस बात की पुष्टि की थी कि ऐस्टरॉइड Bennu के धरती से टकराने की आशंका है. वैज्ञानिकों ने ये भी साफ किया कि अभी चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि, इसमें अभी वक्त है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Bennu के धरती से साल 2021 से 2300 के बीच टकराने की आशंका 1750 में से एक है. हालांकि ऐसा अनुमान है कि इसका प्रभाव बहुत कम होगा. ऐस्टरॉइड (101955) Bennu पर की गई स्टडी ‘hazard assessment के लेखक और वैज्ञानिक डेविड फरनोच्चिआ ने कहा कि Bennu के धरती से टकराने की आशंका 0.037% है.

Related Posts