सलीमा मज़ारी, जिस नाम को सुनते ही भाग खड़ा होता है तालिबान
अफगानिस्तान में तालिबान का कहर जारी है. यहां आतंकवादी भीषण नरसंहार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के आतंकी अफगानिस्तान के जिन इलाकों पर कब्जा करने में कामयाब हो गए हैं, वहां के लोगों पर भयानक अत्याचार कर रहे हैं. इलाके में रहने वालों को उनकी 12 साल से ज्यादा उम्र की बेटियों को आतंकियों को सौंपने के लिए कह रह हैं. इस बीच अफगानिस्तान के चारकिंट जिले की गर्वनर सलीमा मजारी ने तालिबानी आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
द गार्जियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल की महिला गर्वनर सलीमा मजारी चारकिंट जिले के प्रशासनिक कामों को संभालने के साथ-साथ अफगानिस्तान की सेना के साथ तालिबानी आतंकियों का बहादुरी से मुकाबला भी करती हैं. सलीमा ने आतंकियों के खिलाफ बंदूक उठा ली है.