November 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘मेड इन पाकिस्तान’ हथियार से ही लोगों को मार रहा तालिबान, Former Senator ने खोला इमरान का पोल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
फगानिस्तान में तालिबान का समर्थन कर रहे पाकिस्तान की पोल उसके अपने सीनेटर ने ही खोलकर रख दी है. पू्र्व सीनेटर और आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के सदस्य अफरसियब खट्टक ने एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से बेहद खुश है. वह तालिबान को पूरा सहयोग दे रहा है. इतना ही नहीं तालिबानी आतंकी जो हथियार इस्तेमाल कर रहे हैं, वो भी पाकिस्तान ने ही मुहैया कराए हैं.

तालिबान अफगानिस्तान के अधिकांश प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर चुका है और तेजी से राष्ट्रीय राजधानी काबुल की तरफ बढ़ रहा है. अफगान सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि पाकिस्तान तालिबान के हाथ मजबूत कर रहा है, लेकिन इमरान खान इस आरोप को झुठलाते रहे. हालांकि, अब पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर ने ही उन्हें आईना दिखा दिया है.

अफरसियब खट्टक ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि तालिबान एक तरह से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीतिक नीति का उपकरण है. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से खुश है. खासतौर पर पाकिस्तान के जनरल इसे जीत के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, इस नीति को आकार देने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है.’

Related Posts