‘मेड इन पाकिस्तान’ हथियार से ही लोगों को मार रहा तालिबान, Former Senator ने खोला इमरान का पोल
तालिबान अफगानिस्तान के अधिकांश प्रमुख इलाकों पर कब्जा कर चुका है और तेजी से राष्ट्रीय राजधानी काबुल की तरफ बढ़ रहा है. अफगान सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि पाकिस्तान तालिबान के हाथ मजबूत कर रहा है, लेकिन इमरान खान इस आरोप को झुठलाते रहे. हालांकि, अब पूर्व पाकिस्तानी सीनेटर ने ही उन्हें आईना दिखा दिया है.
अफरसियब खट्टक ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि तालिबान एक तरह से अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीतिक नीति का उपकरण है. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान तालिबान के कब्जे से खुश है. खासतौर पर पाकिस्तान के जनरल इसे जीत के रूप में देख रहे हैं. हालांकि, इस नीति को आकार देने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है.’