जब तालिबान की नजर पड़ी अमेरिकी सेना के हथियार और गाड़ियों पर
इसी के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए गए हैं जिनमें तालिबान उन हथियारों और गाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं जिन्हें पेंटागन के सैनिकों ने इस्तेमाल किया या अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को दिए. इसके अलावा कंधार एयरपोर्ट पर उन्नत यूएच -60 ब्लैक हॉक हमले के हेलीकॉप्टर और अन्य उपकरण भी दिखाई दिए.
वाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, “जाहिर है, हमारे पास पूरी तस्वीर नहीं है जो इस बात की जानकारी दे सके कि रक्षा सामग्री का हर सामान कहां गया. लेकिन निश्चित रूप से, इसका काफी हिस्सा तालिबान के हाथों में चला गया है.”
उन्होंने कहा कि तालिबान से लड़ने में मदद करने के लिए अफगान सेना को ब्लैक हॉक्स की स्प्लाई की गई थी. लेकिन सरकारी बलों ने जल्द ही इस्लामी विद्रोहियों के आगे घुटने टेक दिए और हथियारों और उनके हेलीकॉप्टरों के बड़े भंडार तालिबान के कब्जे में चले गए.