January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अफैर के मामले में किसी से कम नहीं सनी देओल के नाम 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
नी देओल ने 1983 में आई ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमृता सिंह थी, जिसके साथ उनके कई बोल्ड सीन भी थे। इन दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब सुर्खियां बने। अब तक सनी 90 फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि सनी इन दिनों अपने बेटे करण देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

एक्शन हीरो के रूप में बनाई पहचान

सनी देओल इस साल फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ में नजर आए। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ‘घायल’ जैसी कामयाबी नहीं मिल पाई। घायल सनी देओल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसके लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड-स्पेशल ज्यूरी के लिए भी मिल चुका है। सनी को दूसरा नेशनल अवार्ड फिल्म ‘दामिनी’ के लिए मिला। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में सनी देओल की इमेज एक एक्शन हीरो की रही है। हालांकि डेब्यू फिल्म में वह अमृता से रोमांस करते नजर आए थे। इसके बाद भी कई फिल्मों में उन्होंने रोमांटिक हीरो के किरदार निभाए।

Sunny Deol had Extra Marital Affairs with THESE Actresses | FilmiBeat -  video Dailymotion

सनी देओल के फेमस डायलॉग्स

सनी देओल के डायलॉग्स भी काफी लोकप्रिय हुए। झक मारती है पुलिस, उतार कर फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय का पट्टा अपने गले में…। जब ये ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है ना…. तो आदमी उठता नहीं…. उठ जाता है। तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख मिलती रही है… लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला… मिली है तो सिर्फ ये तारीख। अगर मैं अपनी बीवी बच्चों के लिए सर झुका सकता हूं… तो मैं सबके सर काट भी सकता हूं। मर्द बनने का इतना शौक है…. तो कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे कात्या।

सबसे पहले अमृता से जुड़ा नाम

सनी देओल का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। हालांकि सनी ने कभी किसी हीरोइन से रिलेशनशिप में होने की बात को स्वीकार नहीं किया। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि जब सनी ने बॉलीवुड में कदम रखे, तब वह शादीशुदा थे। दरअसल, सनी के करियर पर कोई बुरा असर ना पड़े इसलिए, इस बात को सबसे छिपाया गया था। बताते हैं कि सनी का अमृता से अफेयर चला, लेकिन जब उन्हें सनी के शादीशुदा होने की बात पता चली तो वह टूट गईं। इसके बाद सनी और अमृता की राहें अलग हो गईं।

Sunny Deol and Dimple Kapadia's rumoured extra-marital affair still  ongoing? | Masala

डिंपल कपाडि़या के साथ आई शादी की खबर

अमृता के बाद सनी देओल का अफेयर डिंपल कपाडि़या के साथ हुआ। बताते हैं कि उस समय एक अखबार ने तो यह तक दावा किया कि सनी और डिंपल ने शादी कर ली है। सनी, डिंपल के साथ पत्नी की तरह व्यवहार करते हैं। लेकिन इस खबर का कोई आधार नहीं था। सनी और डिंपल ने कई फिल्मों में साथ काम किया। डिंपल से सनी का अफेयर लगभग 11 साल तक चला। लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

सनी देओल ने रवीना टंडन के साथ फिल्म ‘जिद्दी’ में काम किया था। बताते हैं कि इस दौरान ही दोनों करीब आ गए। सनी शादीशुदा थे, इसलिए रवीना के साथ उनके रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था। फिर दोनों के बीच उम्र का भी काफी अंतर था। बताते हैं कि रवीना को लेकर उस समय सनी और अक्षय कुमार के बीच झगड़ा भी हो गया था। दरअसल, सनी से पहले रवीना, अक्षय को भी डेट कर चुकी थीं।

Related Posts