July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चेतावनी: बच्चों को बचाये, भारत में इस महीने तवाही मचाएगी कोरोना की तीसरी लहर

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और रोजाना करीब 30 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच देश में कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर तक तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा गठित एक समिति ने कहा है कि कोरोना वायरस तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास अपने चरम पर पहुंच सकती है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत गठित एक्सपर्ट पैनल ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास पीक पर पहुंच सकती है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की तीसरी लहर (Covid-19 3rd Wave) में बच्चों को भी बड़ों के समान ही खतरा है. कमेटी ने इस दौरान बच्चों के लिए बेहतर मेडिकल तैयारी की जरूरत पर जोर दिया है और कहा है कि बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं, डॉक्टर, कर्मचारी, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस इत्यादि जैसे उपकरण कहीं भी नहीं हैं.

Related Posts