January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

चाहिए लंबी आयु और बुरी आदतों से निजात तो कीजिए इन मंत्रों का जाप

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता :टाइम्स : 
र किसी को अपने जीवन से प्यार होता है और कोई चाहता है कि लंबी आयु तक जीवन व्यतीत करे, जिसके लिए अच्छी सेहत का होना बहुत जरुर है। वहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि अगर आप लंबी आयु चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करना आपके लिए काफी शुभ हो सकता है।
लंबी आयु के लिए करें इस मंत्र का जाप
लंबी आयु के लिए करें इस मंत्र का जाप- सप्तैते चिरजीविनंः। ज्योतिषियों का कहना है कि इस मंत्र को लगातार 21 दिनों तक 7 बार जाप करने से लंबी उम्र की प्राप्ति होती है। सुबह की ओर पूर्व दिशा की ओर मुख करके इस मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का करें जाप
इसके अलावा बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है-ते वाष्प वारि परिपूर्ण लोचनम् मारुतिं नमत रक्षसान्तकम्। इस मंत्र का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर कोई सच्चे मन से इस मंत्र का इस्तेमाल करता है तो असर होता है।
अपने बॉस को खुश करने का मंत्र
इसके लिए अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपका बॉस आपसे खुश रहे तो इस मंत्र का जाप किया जाता है। अपने बॉस को खुश करने का मंत्र है- एलालवंग संयुक्तम् ताम्बूलं प्रतिगृह्मताम्। ज्योतिषियों का दावा है कि अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके अधिकारी आपसे खुश होंगे, इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है।
संतान की भलाई का मंत्र
संतान की भलाई का मंत्र है- श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।
ज्योतिषियों का कहना है कि अगर आप एक मंत्र का जाप करें तो आपकी संतान सदा सुखी रहेगी। इस मंत्र को शरद मंत्र के नाम से जाना जाता है। इस मंत्र का इस्तेमाल संतान के कल्‍याण की कामना के लिए किया जाता है।

Related Posts