‘शैतान’ का हुआ जन्म! देखते ही बाप ने जान से मारने का दिया फरमान
कोलकाता टाइम्स :
ईस्ट अफ्रीका के रवांडा से एक खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने अजीबोगरीब दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है. उस बच्चे को कुछ लोग एलियन बताते हैं, तो वहीं कई लोग उसको शैतान करार देते हैं. बच्चे को उसके पिता ने भी स्वीकार नहीं किया.
डेली स्टार में छपी एक खबर के अनुसार बच्चे के पिता ने उसके पैदा होते ही उसको स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने बच्चे को जान से मारने का भी फरमान दे दिया था. लेकिन रंवाडा की बजेनेजा लिबर्टा इसके लिए राजी नहीं हुई, जिसके बाद महिला को उसके पति और परिवार ने अकेले छोड़ दिया. महिला के पति ने उससे कहा है कि अगर वो परिवार के साथ रहना चाहती है तो उसको बच्चे को छोड़ना होगा.
बच्चे को देखकर सब उसका मजाक बनाते हैं. उनके गांव वालों ने बच्चे और उसकी मां का बहिष्कार भी कर दिया. बच्चे की ऐसी हालात क्यों हैं इस बारे में डॉक्टर्स भी नहीं बता पा रहे हैं. बजेनेजा ने बताया कि उनके बेटे को काफी दर्द रहता है. अब वो अपने बेटे के इलाज के लिए ऑनलाइन लोगों से मदद मांग रही हैं. इसके लिए उन्होंने एक ऑनलाइन अकाउंट भी स्टार्ट किया है.