June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

गरीबी हटाने के लिए अमीरों को साफ कर रहा चीन, एक्ट्रेस पर लगाया 3.38 अरब से अधिक का जुर्माना

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

य के अंतर को कम करने की चीन की नई नीति के तहत मशहूर हस्तियों पर निगरानी कड़ी करने के उपायों के मद्देनजर जानी-मानी चीनी एक्ट्रेस झेंग शुआंग पर कर चोरी के मामले में 3 अरब, 38 करोड़, 71 लाख, 97 हजार 5 सौ रुपए (4 करोड़ 61 लाख डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. ‘शंघाई म्युनिसिपल टैक्स सर्विस’ ने झेंग पर एक टीवी सीरीज की शूटिंग के दौरान 2019 और 2020 के बीच आय की सही जानकारी नहीं देने और कर चोरी के मामले में शुक्रवार को जुर्माना लगाया. कर अधिकारियों ने कहा कि झेंग का मामला फिल्म और टेलीविजन उद्योग में ‘यिन और यांग’ अनुबंध की स्थिति का उदाहरण है.

‘यिन और यांग’ अनुबंध का अर्थ है कि दो पक्षों के बीच एक ही समझौते के लिए दो दस्तावेज तैयार किए जाते हैं. असल दस्तावेज केवल दोनों पक्षों के बीच रहता है, जबकि दूसरे दस्तावेज में कम वेतन दिखाया जाता है और यही दस्तावेज कर एजेंसियों को दिया जाता है, ताकि कम कर का भुगतान करना पड़े. सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने बताया कि ऐसा कहा जा रहा है कि अत्यधिक कमाई वाले मनोरंजन उद्योग के नियमन को कड़ा करने के प्रयासों के तहत झेंग पर जुर्माना लगाया गया है.

Related Posts