July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

PAK की तिकड़म : यूएस की अपील के बाद इस शर्त पर अफगानिस्तान से आए लोगों को कहा वेलकम

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से आने वाले लोगों को स्वीकार करने का फैसला कर लिया है. लेकिन इनमें से ज्यादातर यात्रियों को केवल राजधानी इस्लामाबाद में सीमित समय तक रहने की अनुमति दी जाएगी. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने कराची और लाहौर को 2 अन्य परिवहन अड्डों के रूप में उपयोग करने की योजना स्थगित कर दी है.

अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान सरकार से 31 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से पहले अफगानिस्तान से निकाले जा रहे लोगों को पाकिस्तान में कुछ समय रखने का अनुरोध किया था. अमेरिकी दूतावास ने विमान के जरिए तीन कैटेगरी में यात्रियों को लाने या स्थानांतरित करने की अनुमति मांगी है. पहली कैटेगरी में अमेरिकी राजनयिक और नागरिकों को रखा गया है. दूसरी कैटेगरी में अफगान नागरिक और तीसरी कैटेगरी में अन्य देशों के लोग शामिल हैं.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान युद्ध के दौरान नाटो (NATO) बलों का समर्थन करने वाले अफगानों सहित लगभग 4,000 लोगों को अमेरिका ले जाने से पहले कराची और इस्लामाबाद लाए जाने की उम्मीद थी. अफगानों के प्रवेश को केवल इस्लामाबाद तक सीमित रखा जाएगा.

Related Posts