पूरी धरती पर तबाही का खतरा : तालिबान-पाकिस्तान की दोस्ती नहीं न्यूक्लियर बम पर नजर
अफगानिस्तान में आतंक की हुकूमत कायम कर चुका तालिबान क्या महाविनाश के हथियार हासिल करने की साजिश रच रहा है. क्या तालिबान अब न्यूक्लियर हथियारों के दम पर दुनिया को डराना चाहता है. इस खतरे की घंटी अमेरिका के कुछ सांसदों ने बजाई है. इन सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि तालिबान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अमेरिकी सरकार क्या कर रही है.तालिबान ने जिस तरह अफगानिस्तान पर कब्जा जमाया है, उसे देखते हुए न्यूक्लियर खतरा और बढ़ जाता है. अब सवाल है कि आखिर तालिबान को परमाणु हथियार कहां से मिल सकते हैं. तो इसका सीधा और आसान जवाब पाकिस्तान है. आशंका है कि तालिबान पाकिस्तान को अस्थिर कर वहां के परमाणु हथियारों के भंडार पर कब्जा जमा सकता है.