January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

जेल से निकलते ही एक्ट्रेस ने सड़क पर किया यह काम, देखते रह गए लोग 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

बांग्लादेश की मशहूर अभिनेत्री पोरी मोनी (Pori Moni) 26 दिनों के कैद के बाद जेल से बाहर निकल आई हैं. बता दें कि पोरी मोनी को कल ढाका की मेट्रोपॉलिटन सेशन कोर्ट ने 50 हजार बांग्लादेशी टका यानी करीब 42700 रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी.

पोरी मोनी के नाम से मशहूर शमसुन्नहर स्मृति ने जेल से बाहर आते ही अपना जलवा दिखाया और उन्होंने गाड़ी से निकलकर फैंस का अभिवादन किया. इस दौरान उनकी गाड़ी के आसपास फैंस की भीड़ लगी और लोग उनकी फोटो क्लिक कर रहे थे.

Popular Bangladeshi actress Pori Moni detained 2 months after attempt to  rape claims | Celebrities News – India TV

ढाका के बनानी में बांग्लादेशी अभिनेत्री पोरी मोनी (Pori Moni) के घर पर रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने 4 अगस्त को छापा मारा था और आरएबी की टीम ने उनके घर से 30 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की थी. इसके बाद उन्होंने अभिनेत्री को भी हिरासत में लिया था.

Related Posts