तालिबान की नजर न लगे, पैरेंट्स काबुल एयरपोर्ट पर ही बेटियों को जबरन बना रहे दुल्हन
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया को सबसे ज्यादा जिस बात की चिंता सता रही है वह है वहां की महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की. हालात कितने खराब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान से निकालने के लिए कई माता-पिता ने अपनी लड़कियों की शादी काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही करा दी थी. इसकी वजह यह थी कि कहीं ये लड़कियां तालिबान के दहशतगर्दों के हाथों में न पड़ जाएं.
ये घटनाएं 30 अगस्त के पहले की हैं. अब इस मामले की जानकारी अमेरिकी एडमिनस्ट्रेशन को मिल चुकी है. CNN ने अमेरिकी अफसरों के हवाले से इस मामले का खुलासा किया है. इस रिपोर्ट मुताबिक, यह सीधे तौर पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानी मानव तस्करी का मामला है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गृह और रक्षा मंत्रालय को इन घटनाओं की तफ्सील से जानकारी देते हुए उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा है. मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है.