तालिबान ने पुलिस अफसर होने की खौफनाक सजा सिर्फ महिला को नहीं उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी दी
कोलकाता टाइम्स :
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होते ही तालिबान का असली चेहरा सामने आने लगा है. एक तरफ वो शांति की बात करता है और दूसरी तरफ उसके लड़ाके सड़कों पर खून बहाते हैं. तालिबानी आतंकियों ने घूर प्रांत के फिरोजकोह में एक महिला पुलिसकर्मी की उसके पति और बच्चों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. महिला अधिकारी छह महीने की गर्भवती थी, इसके बावजूद तालिबानियों को उस पर रहम नहीं आया.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबानी लड़ाके घर-घर जाकर पूर्व सरकारी, सैन्य और पुलिस अधिकारियों को खोज रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने शनिवार रात 10 बजे के आसपास पुलिस अधिकारी बानू नेगर को उनके परिवार की मौजूदगी में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आतंकियों ने मृतका का चेहरा भी बिगाड़ दिया. मृतक अधिकारी छह महीने की प्रेग्नेंट बताई जा रही है.