बिना सोये 40 साल, महिला की सच्चाई पर डॉक्टर भी हैरान
कोलकाता टाइम्स :
चीन में रहने वाली एक महिला के अजीबोगरीब दावे से डॉक्टर भी हैरान हैं. महिला का दावा है कि पिछले 40 सालों से वो सोई नहीं है. चीन के पूर्वी प्रांत हेनान निवासी ली झानयिंग का कहना है कि उन्होंने आखिरी बार तब नींद ली थी, जब वो पांच साल की थीं. उसके बाद से आज तक वो सोई नहीं हैं. ली के पति भी उनकी इस आदत से परेशान हैं. उन्होंने ली को कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ली झानयिंग के दावे पर अब सबको यकीन होने लगा है. गांव वालों ने कई बार उनका टेस्ट लिया और वो हर बार अपने दावे पर खरी उतरीं.
पति लियू सुओक्विन का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को कभी सोते नहीं देखा. रात को भी आराम करने के बजाये वो घर की सफाई करती रहती हैं. अपनी पत्नी को लेकर चिंतित सुओक्विन कई बार नींद की गोली भी लाये, लेकिन गोलियां खाने के बाद भी ली को नींद नहीं आई. उन्होंने डॉक्टरों से अपनी पत्नी के बारे में जानना चाहा पर कोई भी सटीक जवाब नहीं दे सका.
हालांकि, बीजिंग स्लीप सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि ली झानयिंग सोती हैं, लेकिन बहुत ही अजीब तरीके से. डॉक्टरों के अनुसार, ली बात करते-करते सो जाती हैं और उन्हें खुद भी इसका पता नहीं चलता. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि अपने पति से बात करते-करते ली की आंखें हल्की सी बंद हुईं और उन्हें नींद आ गई. हालांकि, इस दौरान वो लगातार बातें करती रहीं. वहीं, ब्रेनवेव मॉनिटर टेस्ट में सामने आया कि ली झानयिंग दिन में 10 मिनट से अधिक समय तक अपनी आंख बंद नहीं करतीं. स्लीप सेंटर ने बताया कि ये एक विचित्र अवस्था है जिसमें किसी व्यक्ति का दिमाग सो जाता है, लेकिन शरीर एक्टिव रहता है.